बारिश की वजह से उत्तराखंड में अलर्ट, ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही
राजनीतिक अस्थिरता दूर करने को सेकर मंथन होगा
माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जारी राजनीतिक अस्थिरता दूर करने को सेकर मंथन होगा. सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव करवाने पर भी चर्चा हो सकती है. कश्मीर से अगस्त 2019 में जब आर्टिकल 370 को हटाया गया था तब मोदी सरकार पर आरोप लगा था कि यह फैसला कश्मीरी दलों और नेताओं को भरोसे में लिये बिना जबरन लिया गया. इस लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल को महत्वपूर्ण करार दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सर्वदलीय बैठक के लिए नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन जैसे नेताओं को आज औपचारिक न्योता भेज दिया जायेगा. कश्मीरी नेताओं के साथ इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें : संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-said-on-twitter-not-your-policy-law-of-country-is-paramount-follow-indian-laws/91626/">संसदीयसमिति ने ट्विटर से कहा, आपकी नीति नहीं, देश का कानून सर्वोपरि है, भारतीय कानूनों का पालन करें
मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें दिल्ली से फोन आया है
सूत्रों के सरकार के इस सर्वदलीय बैठक में शामिल होने ना होने पर गुपकार एलायंस के नेता जल्दी ही फैसला करेंगे. पीडीपी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें दिल्ली से फोन आया है और इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 24 जून को बुलाया गया है, लेकिन मैंने जाने या न जाने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. कहा कि मैं अपनी पार्टी के नेताओं से बात करके फैसला लूंगी. मेहबूबा मुफ्ति के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन को भी चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-june-19-milkha-singh-died-66-cured-of-black-fungus-3-jas-officers-transferred/91578/">सुबहकी न्यूज डायरी | 19 जून | मिल्खा सिंह का निधन। ब्लैक फंगस से 66% हुए ठीक|3 JAS अधिकारियों का तबादला। मर्द भी हो सकते हैं प्रेग्नेंट! | सहित अन्य खबरें व कई वीडियो |